scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएलसी इंडिया के निदेशक मंडल ने 14,945 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

एनएलसी इंडिया के निदेशक मंडल ने 14,945 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) एनएलसी इंडिया के निदेशक मंडल ने तमिलनाडु में बिजली और खनन परियोजनाओं की स्थापना के लिए 14,944.91 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी की योजना विभिन्न कोयला और खनन परियोजनाओं में 43,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने नेवेली, तमिलनाडु में 3,755.71 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से खान-तीन की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा निदेशक मंडल ने नेवेली, तमिलनाडु में 11,189.20 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से टीपीएस दो दूसरी विस्तारित ताप बिजली परियोजना को भी मंजूरी दी है।

एनएलसी की उपस्थिति तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments