नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसी इंडिया लिमिटेड का लक्ष्य ओडिशा में माछकाटा कोयला ब्लॉक का खनन तय समय से पहले शुरू करने का है।
माछकाटा ब्लॉक दूसरा वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक है और एनएलसीआईएल की खनन परियोजनाओं में सबसे बड़ा है।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड जुलाई में आयोजित वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक ई-नीलामी के तहत ओडिशा के अंगुल जिले में माछकाटा (संशोधित) कोयला ब्लॉक के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी थी।
एनएलसीआईएल ने बयान में कहा कि माछकाटा कोयला ब्लॉक, जिसमें 1.4 अरब टन का भंडार है, औसत ग्रेड जी10-जी11 वाला है। इसकी क्षमता तीन करोड़ टन सालाना की है। इसके देश की शीर्ष पांच बड़ी खदानों में शामिल होने का अनुमान है।
बयान में कहा गया है, ‘‘एनएलसीआईएल का लक्ष्य तय समय से पहले खनन शुरू करना है। यह एनएलसीआईएल की कॉरपोरेट योजना 2030 को साकार करने की दिशा में एक और मील का पत्थर है।’’
माछकाटा कोल ब्लॉक का निहित आदेश बृहस्पतिवार को जारी किया गया।
कंपनी ने पहले कहा था कि वह वर्ष 2030 तक मौजूदा पांच करोड़ टन सालाना से 10 करोड़ टन सालाना से अधिक क्षमता हासिल करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप क्षमता वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।
एनएलसी इंडिया का मुख्य कारोबार खनन और बिजली उत्पादन है।
इस बीच, कोयला मंत्रालय ने सोमवार को नीलामी में शामिल तीन कोयला खदानों के लिए कोयला खनन विकास और उत्पादन समझौतों को क्रियान्वित किया।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि जिन खदानों के लिए समझौते किए गए हैं, वे हैं माछकाटा (संशोधित) कोयला खदान, कुडनाली लुबरी कोयला खदान और सखीगोपाल-बी काकुरही कोयला खदान।
सफल बोलीदाता क्रमशः एनएलसी इंडिया लिमिटेड, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.