scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएलएसी को एनटीपीसी से हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए आवंटन पत्र मिला

एनएलएसी को एनटीपीसी से हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए आवंटन पत्र मिला

Text Size:

चेन्नई, 29 जून (भाषा) एनएलसी इंडिया लिमिटेड को राजस्थान में 450 मेगावाट की अंतर-राज्य पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) कनेक्टेड पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना की स्थापना के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से आवंटन पत्र मिला है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी है।

एनटीपीसी लिमिटेड से प्राप्त ऑर्डर के अनुसार, एनएलसी इंडिया 450 मेगावाट आईएसटीएस कनेक्टेड पवन-सौर बिजली परियोजना की स्थापना करेगी। इस परियोजना से उत्पन्न हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति एनटीपीसी लिमिटेड को बिजली खरीद करार (पीपीए) के तहत 25 साल की अवधि के लिए की जाएगी।

एनएलसी इंडिया ने बयान कहा, ‘‘यह परियोजना राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट और गुजरात के भुज में 150 मेगावाट के लिए विकसित की जाएगी।’’

इसमें कहा गया है कि पूर्ण परियोजना से बिजली की आपूर्ति बिजली खरीद करार की तारीख से 24 माह की अवधि में होगी।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments