scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक सात अगस्त को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक सात अगस्त को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की सात अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बैठक में कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

संचालन परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल तथा कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि परिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), शहरी शासन, स्वास्थ्य और फसल विविधीकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों, तिलहन, दलहन और अन्य फसलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के मुद्दों पर भी चर्चा की उम्मीद है।

आमतौर पर पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई थी।

पिछले साल 20 फरवरी को मोदी की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई थी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments