नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) नीति आयोग ने भारत नवाचार सूचकांक 2025 की तैयारी के लिए रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं। इसका उद्देश्य राज्यों को अपने नवाचार वातावरण में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
नीति आयोग ने एक नोटिस में कहा कि नवाचार हमेशा से अर्थव्यवस्था में बदलाव और प्रगति को बढ़ाने वाला है। यह पारंपरिक गतिविधियों की जगह नई प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करता है और नए व्यापार मॉडल तैयार करता है।
नोटिस के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में, ‘नए भारत’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सरकार द्वारा ‘नवाचार’ को प्राथमिकता दी गई है।
नोटिस के अनुसार, भारत नवाचार सूचकांक (तीन) की परिकल्पना राज्यों को उनके नवाचार वातावरण और नवाचार प्रदर्शन की जांच करने और उसमें सुधार लाने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए की गयी थी। इससे भारत के समग्र नवाचार प्रदर्शन में और सुधार हो सकता है।
सूचकांक के संदर्भ की शर्तों में देश के समग्र नवाचार परिवेश को समझना और उसका विश्लेषण करना शामिल है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.