scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशअर्थजगतनिसान इंडिया की घरेलू बिक्री जनवरी में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 4,250 इकाई पर

निसान इंडिया की घरेलू बिक्री जनवरी में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 4,250 इकाई पर

Text Size:

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) निसान इंडिया की घरेलू बिक्री जनवरी, 2022 में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 4,250 इकाई पर पहुंच गई। इसमें डैटसन ब्रांड के तहत बेचीं गई गाड़ियां भी शामिल हैं।

निसान इंडिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने जनवरी, 2021 में 4,021 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसका निर्यात बढ़कर 1,224 इकाई पर पहुंच गया।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ’’निसान इंडिया ने कोविड-19 और आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों से निपटने के लिए निसान मैग्नाइट की मजबूत मांग के बल पर सालाना आधार पर 203 प्रतिशत की संचयी वृद्धि दर्ज की है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments