scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअर्थजगतक्षतिपूर्ति सेस से मिला 20,000 करोड़ रुपया राज्यों के बीच बटेगा, GST से बाहर होंगी इसरो और एंट्रिक्स उपग्रह की सेवाएं : सीतारमण

क्षतिपूर्ति सेस से मिला 20,000 करोड़ रुपया राज्यों के बीच बटेगा, GST से बाहर होंगी इसरो और एंट्रिक्स उपग्रह की सेवाएं : सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद ने जून 2022 के बाद भी क्षतिपूर्ति सेस को जारी रखने का फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि क्षतिपूर्ति उपकर से प्राप्त 20,000 करोड़ रुपये का वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा.

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने परिषद ने इसरो और एंट्रिक्स की उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को माल एवं सेवा कर दायरे से छूट देने का भी निर्णय किया.

वित्त मंत्री सीतारमण ने बैठक के बाद कहा, ‘क्षतिपूर्ति उपकर से प्राप्त 20,000 करोड़ रुपये का वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा.’

उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी परिषद ने जून 2022 के बाद भी क्षतिपूर्ति उपकर जारी रखने का निर्णय किया है.

वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद की माल एवं सेवा कर उपकर संग्रह में कमी तथा राज्यों की क्षतिपूर्ति पर आगे और विचार-विमर्श के लिये 12 अक्टूबर को बैठक होगी.

परिषद की बैठक के बाद वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि जीएसटी परिषद ने इसरो और एंट्रिक्स की उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को माल एवं सेवा कर दायरे से छूट देने का निर्णय किया है.

share & View comments