नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) रियल्टी कंपनी हीरानंदानी डेवलपर्स के सह-संस्थापकों और भाइयों निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में स्थित संयुक्त रियल एस्टेट परियोजनाओं का आपस में बंटवारा कर लिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दोनों भाइयों के बीच बंटवारे के तहत निरंजन हीरानंदारनी को पवई की 250 एकड़ की टाउनशिप परियोजना मिली है, जबकि सुरेंद्र के हिस्से में ठाणे की 350 एकड़ की टाउनशिप परियोजना आई है।
निरंजन हीरानंदानी ने इस बंटवारे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह बंटवारा पूरी तरह सहमति से हुआ है।
हीरानंदानी डेवलपर्स की स्थापना दोनों भाइयों ने 1978 में की थी। पिछले दो दशक में इसने कई परियोजनाओं का निर्माण किया है। इनमें से ज्यादातर परियोजनाएं महाराष्ट्र की हैं। दोनों भाई अलग-अलग रियल एस्टेट कंपनियों भी चलाते हैं। कई रियल परियोजनाएं दोनों भाइयों के पास संयुक्त रूप से हैं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.