नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के गैर-कार्यकारी नामित निदेशकों निरंजन हीरानंदानी और अनूप कुमार मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यूनिटेक ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि निरंजन एल हीरानंदानी ने कंपनी के गैर-कार्यकारी नामित निदेशक पद से 10 अगस्त को और अनूप कुमार मित्तल ने 16 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था।
उनके इस्तीफे की सूचना कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) को दी गयी।
एमसीए ने सात सितंबर को एक पत्र के माध्यम से दोनों लोगों के त्यागपत्र को रिकॉर्ड में ले लिया।
जुलाई माह में दो अन्य गैर-कार्यकारी नामित निदेशकों..रेणु सूद करनाड और बालासुब्रमण्यम श्रीराम ने भी पेशेवर बाध्यताओं का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।
उच्चतम न्यायालय ने कुछ साल पहले यूनिटेक लिमिटेड के पूर्ववर्ती निदेशक मंडल को भंग करने और नए निदेशक मंडल की नियुक्ति का आदेश दिया था।
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एक नये बोर्ड के गठन का प्रस्तावा रखा था, जिसे 20, जनवरी 2020 को उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी भी दे दी। मंत्रालय ने आठ नामित निदेशकों की नियुक्ति की थी।
नियामकीय सूचना के मुताबिक, रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी समूह के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी ने व्यक्तिगत और कारोबारी प्रतिबद्धताओं के कारण इस्तीफा दिया है। वहीं एनबीसीसी के पूर्व चेयरमैन मित्तल ने नोएडा के सेक्टर-96 और 97 में यूनिटेक लि. के दो भूखंड अपने पास होने की वजह से इस्तीफा दिया है। उनके पिता ने 2013-14 में ये भूखंड खरीदे थे। पिता की मृत्यु के बाद ये भूखंड उनको स्थानांतरित कर दिए गए थे।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.