नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी निराला वर्ल्ड ने वाणिज्यिक परियोजना के लिए ग्रेटर नोएडा में 180 करोड़ रुपये में 2.6 एकड़ जमीन खरीदी है।
बृहस्पतिवार को एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने जीएसटी, लीज रेंट और स्टाम्प शुल्क सहित 180 करोड़ रुपये की 10,600 वर्ग मीटर जमीन (2.6 एकड़ जमीन) खरीदी है।
जमीन का यह टुकड़ा ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 10 (प्लॉट नंबर सी-6) में स्थित है। इस जमीन को हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नीलामी के जरिये हासिल किया था।
निराला वर्ल्ड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश गर्ग ने कहा, ‘‘हमने हाल ही में कठिन नीलामी प्रक्रिया के जरिये ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक जमीन का टुकड़ा हासिल किया। हम एक वाणिज्यिक परियोजना (मॉल या हाई स्ट्रीट) बनाने का इरादा रखते हैं।’’
इस परियोजना को कंपनी अपने कोष का उपयोग करके विकसित करेगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.