scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशअर्थजगतनौ एनबीएफसी ने पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटाए: रिजर्व बैंक

नौ एनबीएफसी ने पंजीकरण प्रमाणपत्र लौटाए: रिजर्व बैंक

Text Size:

(तीसरे पैरा में संशोधन के साथ रिपीट)

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि फोन-पे टेक्नोलॉजी सर्विसेज और आदित्य बिड़ला फाइनेंस सहित नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने विभिन्न कारणों से अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस कर दिया है।

एक अन्य विज्ञप्ति में, केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने 31 एनबीएफसी के पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) रद्द कर दिए हैं।

फोन-पे टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस कर दिया है।

आदित्य बिड़ला फाइनेंस ने मूल कंपनी के साथ विलय के बाद प्रमाणपत्र वापस किया है।

रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि आरबीजी लीजिंग एंड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और यशिला इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र को अपीलीय प्राधिकरण या न्यायालय द्वारा पारित आदेशों पर विचार करने के बाद बहाल कर दिया गया है।

केंद्रीय बैंक ने दोनों एनबीएफसी को रिपोर्टिंग आवश्यकताओं सहित लागू प्रावधानों और दिशानिर्देशों या निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।

भाषा रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments