दीमापुर, 14 मई (भाषा) नगालैंड के 17 वाणिज्य और उद्योग संघों में से कम से कम नौ ने शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में प्रतिनिधित्व की उनकी मांग को पूरा करने में राज्य सरकार की ‘‘विफलता’’ के विरोध में 19 मई से ‘‘अनिश्चितकालीन स्वैच्छिक व्यापार बंद’’ का आह्वान किया है।
इस निर्णय की घोषणा मंगलवार को नगालैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सीएनसीसीआई) के अध्यक्ष खेकुघा मुरु ने की।
ये वाणिज्य एवं उद्योग संघ लंबे समय से अपने-अपने यूएलबी में मनोनीत सीट की मांग कर रहे हैं।
सीएनसीसीआई ने पहले भी इसी मुद्दे पर 24 अप्रैल को राज्यव्यापी व्यापार बंद की घोषणा की थी, लेकिन नगालैंड सरकार के साथ बातचीत के बाद इसे वापस ले लिया गया था।
हालांकि, मुरु ने कहा कि बंद से आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ बंद सरकार विरोधी नहीं है। हम केवल अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह स्वैच्छिक होगा।’
मुरु ने कहा कि पिछले कई वर्षों में सरकार को कई ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद कोई ठोस जवाब नहीं मिला है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.