scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतनीलसॉफ्ट ने सेबी के पास फिर दाखिल किए आईपीओ दस्तावेज; नए निर्गम का आकार घटाया

नीलसॉफ्ट ने सेबी के पास फिर दाखिल किए आईपीओ दस्तावेज; नए निर्गम का आकार घटाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) फुजिता कॉरपोरेशन समर्थित नीलसॉफ्ट लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज फिर से दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सोमवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 90 करोड़ रुपये के नए शेयर और 80 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा।

कंपनी ने दिसंबर, 2024 में दस्तावेज दाखिल करने के समय 100 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचने की जानकारी दी थी जिसे अब घटा दिया गया है।

बाजार नियामक ने इस साल मार्च में उसके दस्तावेज लौटा दिए थे।

प्रौद्योगिकी-संचालित इंजीनियरिंग सेवा एवं समाधान कंपनी नीलसॉफ्ट की योजना आईपीओ से हासिल राशि में से 69.63 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करने की है।

कंपनी की स्थापना 1991 में की गई थी। नीलसॉफ्ट एईसी डिजाइन समाधान, औद्योगिक संयंत्र डिजाइन और विनिर्माण उपकरण एवं उत्पादन लाइन डिजाइन सहित अनुकूलित इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments