नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 8.75 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60 करोड़ रुपये रहा है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 55.17 करोड़ रुपये रहा था।
एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स (एनआईआईटी एमटीएस) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी शुद्ध आमदनी 6.5 प्रतिशत बढ़कर 407.22 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 382.34 करोड़ रुपये थी।
एनआईआईटी एमटीएस के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक विजय के थडानी ने कहा, “एनआईआईटी एमटीएस अस्थिर और अनिश्चित माहौल में उल्लेखनीय मजबूत प्रदर्शन कर रही है।’’
जून तिमाही के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,358 थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.