scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतनिफ्ट कारीगरों एवं बुनकरों की आय बढ़ाने के लिए काम करेः गोयल

निफ्ट कारीगरों एवं बुनकरों की आय बढ़ाने के लिए काम करेः गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) कपड़ा और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) से देश में कारीगरों एवं बुनकरों की आय बढ़ाने के लिए बड़े नजरिये के साथ काम करने को कहा है।

गोयल ने निफ्ट की तरफ से चलाई जा रही विकास एवं परामर्श परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय साइजिंग सर्वे और विजनेक्स्ट-ट्रेंड इनसाइट एंड फोरकास्टिंग लैब देश के परिधान निर्यात को बड़ा प्रोत्साहन दे सकते हैं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि निफ्ट को अपनी हरेक परियोजना की प्रगति में तेजी लानी चाहिए ताकि वांछित नतीजे आम लोगों एवं उद्योगों तक जल्द पहुंच सके।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, गोयल ने निफ्ट से अपना दायरा बढ़ाने के लिए हाइब्रिड पाठ्यक्रम शुरू करने और अल्पावधि के कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने की दिशा में भी काम करने को कहा।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments