नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने राजस्थान में 10,000 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘…एनएचपीसी लि. और राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लि. (आरआरईसीएल) ने आठ फरवरी, 2022 को जयपुर में आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये। यह समझौता राजस्थान में 10,000 मेगावॉट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं/पार्क की स्थापना को लेकर है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद थे।’’
आशय पत्र पर एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) वाई के चौबे और खान और पेट्रोलियम विभाग तथा ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त सचिव सुबोध अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये। अग्रवाल आरआरईसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तथा राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.