scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएचपीसी प्रमुख को एसजेवीएनएल के चेयरमैन, प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

एनएचपीसी प्रमुख को एसजेवीएनएल के चेयरमैन, प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राज कुमार चौधरी को बिजली उत्पादन कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के सीएमडी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि चौधरी वर्तमान में एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

एक अनुभवी पेशेवर चौधरी के पास बिजली क्षेत्र और जलविद्युत क्षेत्र के विकास में 35 साल से अधिक का अनुभव है।

चौधरी बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उन्होंने प्रबंधन में ‘एडवांस डिप्लोमा’ किया है।

वह 1989 में झारखंड के कोयल कारो जलविद्युत परियोजना से जुड़कर एनएचपीसी में शामिल हुए थे।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments