जम्मू, 26 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक चंचल कुमार ने जम्मू-कश्मीर में जारी परियोजनाओं की समीक्षा की और ठेकेदारों से परियोजनाओं को समयसीमा के भीतर पूरा करने को कहा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे पर आए कुमार ने परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सिन्हा को एनएचआईडीसीएल की आगामी परियोजनाओं के बारे में भी बताया।
जम्मू क्षेत्र में 12 परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी लागत करीब 5,200 करोड़ रुपये है। कश्मीर क्षेत्र में पांच परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी लागत 10,300 करोड़ रुपये है।
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.