नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 के रामनट्टुकरा-वालंकरी खंड पर सड़क धंसने के बाद मौजूदा और आगामी परियोजनाओं की बोली में भाग लेने से केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को प्रतिबंधित कर दिया है।
परियोजना पूरी होने वाली थी लेकिन 19 मई, 2025 को केरल में एनएच-66 के रामनट्टुकारा-वलंचेरी खंड पर तटबंध के धंसने और दीवार के टूटने की घटना हुई थी।
यह परियोजना केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को मिली थी।
सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसी ने बयान में कहा, “कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एनएचएआई ने मेसर्स केएनआर कंस्ट्रक्शन्स लिमिटेड को तत्काल चालू/भविष्य की बोलियों में भाग लेने से रोक दिया है।”
बयान में कहा गया है कि प्रथम दृष्ट्या, यह घटना कार्य शुरू होने से पहले जमीन की स्थिति की पुष्टि करने और जमीन की वहन क्षमता में सुधार करने में कंपनी की लापरवाही के कारण हुई।
बयान के अनुसार, परियोजना सलाहकार ‘हाईवे इंजीनियरिंग कंसल्टेंट’ (राजमार्ग इंजीनियरिंग परामर्शदाता) को भी चालू/भविष्य की बोली में भाग लेने से रोक दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि कंपनी के परियोजना प्रबंधक और परामर्शदाता के टीम लीडर (दल प्रमुख) को भी उनके कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली के एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर की देखरेख में दो विशेषज्ञों की एक टीम ने घटना के कारणों का विश्लेषण करने और उपचारात्मक उपाय सुझाने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।
इसमें कहा गया है कि विशेषज्ञ टीम द्वारा सुझाए गए उपायों के आधार पर, कार्य को कंपनी के जोखिम और लागत पर निष्पादित किया जाएगा।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.