scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएफआरए पांच ऑडिट कंपनियों की ऑडिट गुणवत्ता का निरीक्षण करेगा

एनएफआरए पांच ऑडिट कंपनियों की ऑडिट गुणवत्ता का निरीक्षण करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) पांच ऑडिट कंपनियों की ऑडिट गुणवत्ता का निरीक्षण करेगा। इन कंपनियों का ऑनसाइट निरीक्षण अगले महीने किए जाने की उम्मीद है।

एनएफआरए के चेयरमैन अजय भूषण प्रसाद पांडेय ने पीटीआई के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘ऑडिट गुणवत्ता निरीक्षण ऑडिट कंपनियों के साथ नियामक के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा। यह एनएफआरए जैसे एक स्वतंत्र नियामक को प्रतिक्रिया प्राप्त करने और ऑडिट क्षेत्र में सुधार में भी मदद करेगा।’’

उन्होंने कहा कि शुरुआत में नियामक पांच ऑडिट कंपनियों का निरीक्षण करेगा। इसमें चार बड़ी नेटवर्क कंपनियां डेलॉयट, हास्किन्स एंड सेल्स एलएलपी, बीएसआर एंड कंपनी एलएलपी, एएसआरबीसी एंड कंपनी एलएलपी और प्राइसवाटरहॉउस चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एलएलपी और वॉकर चंडियोक एंड कंपनी एलएलपी शामिल हैं।

निरीक्षण प्रक्रिया के तहत ऑडिट कंपनियां पहले एनएफआरए के समक्ष प्रस्तुतीकरण देंगी।

पांडेय ने कहा, ‘‘ऑडिट कंपनियों के प्रशासन/प्रबंधन ढांचे, नीति नियमावली को समझने के बाद नियामक गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली की समीक्षा करेगा। निरीक्षकों की बड़े पैमाने पर ऑनसाइट निरीक्षण करने की योजना है। जिन जगहों और कार्यालयों का दौरा किया जाना है, उसके बारे में बाद में फैसला किया जाएगा।’’

पांडेय के अनुसार, इन कंपनियों का दिसंबर में ऑनसाइट निरीक्षण किए जाने की उम्मीद है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments