scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएफआरए ने रेलिगेयर फिनवेस्ट मामले में चूक के लिए लेखा परीक्षक को दंडित किया

एनएफआरए ने रेलिगेयर फिनवेस्ट मामले में चूक के लिए लेखा परीक्षक को दंडित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने 2017-18 के लिए रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड की लेखा परीक्षा में चूक के लिए एक लेखा परीक्षक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

लेखा नियामक ने कहा कि लेखा परीक्षक (नीरज बंसल) को एनएफआरए ने पांच साल तक कोई भी लेखा परीक्षा कार्य करने से भी रोक दिया है।

आदेश में कहा गया कि नीरज बंसल भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के सदस्य हैं और उन्होंने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के खातों की लेखा परीक्षा की।

यह आदेश एनएफआरए द्वारा कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत कार्रवाई शुरू करने के बाद आया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments