scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएफआरए ने चार्टर्ड एकाउंटेंट पर लगाया जुर्माना, एक साल के लिए प्रतिबंधित किया

एनएफआरए ने चार्टर्ड एकाउंटेंट पर लगाया जुर्माना, एक साल के लिए प्रतिबंधित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पर एक साल का प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ जुर्माना लगाया है।

नियामक की तरफ से यह कार्रवाई प्रभु स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीएसआईएल) के ऑडिट कार्य के संबंध में पेशे के स्तर पर नियमों के उल्लघंन को लेकर की गई है।

एनएफआरए के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीएसआईएल के सांविधिक लेखा परीक्षक के रूप में गुलशन जगदीश झाम के ऑडिट कार्य में कई खामियां पायी गयी हैं।

एनएफआरए ने 21 जून को जारी अपने आदेश में जगदीश पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही सीए को लेखा परीक्षक या आंतरिक लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त होने और किसी वित्तीय विवरणों या आंतरिक लेखा-परीक्षा के संबंध में कोई काम करने पर भी एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments