नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने एक मामले में कई खामियां पाए जाने पर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को पांच साल के लिए ऑडिट से प्रतिबंधित करने के साथ ही जुर्माना लगाया है।
एनएफआरए ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा कि सुब्रमण्यम बंगाली एंड एसोसिएट्स के सीए राजीव बंगाली को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी ट्राइलॉजिक डिजिटल मीडिया लिमिटेड (टीडीएमएल) के ऑडिट कार्य में गड़बड़ी करते हुए पाया गया है। यह ऑडिट वित्त वर्ष 2016-17 के लिए किया गया था।
एनएफआरए ने इस गड़बड़ी के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट को पांच साल के लिए किसी फर्म के लिए ऑडिटर बनने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा बंगाली पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाने का आदेश प्राधिकरण ने दिया है।
बंगाली पर वित्तीय विवरण में ज्ञात तथ्यों की जानकारी देने में नाकाम रहने का आरोप लगाया गया है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.