अगरतला, 11 अप्रैल (भाषा) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के सीमा उप-मंडल सबरूम में प्रस्तावित एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) तक सीधा रेल संपर्क स्थापित करने की योजना बनाई है।
एनएफआर के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने हाल में राज्य के सबसे दक्षिणी सीमावर्ती शहर में प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्गो टर्मिनल योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (एलपीएआई) और सीमा शुल्क के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।
एनएफआर के अधिकारियों ने पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल योजना के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी और उन्हें रेलवे के साथ सीधे जोड़ा जा सकेगा। स्थानीय विधायक शंकर राय ने यह जानकारी दी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.