नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) असम में यूरिया संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रस्तावित संयुक्त उद्यम में लगभग 572 करोड़ रुपये में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
एनएफएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने ”असम के नामरूप में एक नया अमोनिया-यूरिया परिसर नामरूप-4 उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने हेतु अन्य नामित कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम समझौते में शामिल होने की सहमति दी है।”
एनएफएल के पास संयुक्त उद्यम में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया कि 18 प्रतिशत शेयरधारिता के लिए लगभग 572.45 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने का अनुमान है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप असम के मौजूदा परिसर में यूरिया उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसकी अनुमानित लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के लिए ऋण इक्विटी अनुपात 70:30 है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.