नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अगले दौर की वार्ता सितंबर में करेंगे।
दोनों देशों ने 25 जुलाई को यहां दूसरे दौर की वार्ता पूरी की। एफटीए वार्ता 16 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी।
बयान के अनुसार, ”तीसरे दौर की वार्ता सितंबर 2025 में न्यूजीलैंड में आयोजित होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अंतर सत्रीय बैठकें दूसरे दौर में निर्धारित प्रगति को बनाए रखेंगी।”
दूसरे दौर में वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार, निवेश, उत्पत्ति के नियम, सीमा शुल्क प्रक्रियाएं और व्यापार सुविधा, व्यापार में तकनीकी बाधाएं और आर्थिक सहयोग सहित कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई।
न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय वस्तु व्यापार 2024-25 में 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 48.6 प्रतिशत अधिक है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.