scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनेक्सजेन एनर्जिया ने 36,990 रुपये में उतारी दोपहिया ईवी

नेक्सजेन एनर्जिया ने 36,990 रुपये में उतारी दोपहिया ईवी

Text Size:

नोएडा, चार अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने 36,990 रुपये की कीमत वाला किफायती दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में उतारा है।

नोएडा स्थित कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्यमी एवं अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस दोपहिया ईवी मॉडल का अनावरण किया। इसकी कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है जो कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है।

कंपनी ने कहा, “यह मॉडल आने वाली पीढ़ी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन को सबके लिए व्यवहार्य बनाना है ताकि भविष्य को हरित बनाया जा सके।

कंपनी का उद्देश्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री करना, 500 से अधिक वितरक नेटवर्क स्थापित करना और ईवी क्षेत्र में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करना है।

कंपनी अगले वित्त वर्ष में दुनिया का सबसे किफायती चार-पहिया वाहन पेश करने की योजना पर काम कर रही है जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से भी कम होगी।

भाषा अनुराग अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments