scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतन्यूजेन सॉफ्टवेयर का तीसरी तिमाही का मुनाफा 35 प्रतिशत बढ़कर 48 करोड़ रुपये

न्यूजेन सॉफ्टवेयर का तीसरी तिमाही का मुनाफा 35 प्रतिशत बढ़कर 48 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज का वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी यानी दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा करीब 35 प्रतिशत बढ़कर 47.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने नंबर थ्योरी सॉफ्टवेयर के अधिग्रहण की भी घोषणा की है। न्यूजेन ने वर्ष 2020-21 की दिसंबर तिमाही में 35.41 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

न्यूजेन ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन वाली आय 9.1 प्रतिशत बढ़कर 202.5 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 185.51 करोड़ रुपये थी।

एक अलग नियामकीय सूचना में, न्यूजेन ने कहा कि उसके बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों तरुण गुलियानी और राजन नगीना से नंबर थ्योरी सॉफ्टवेयर के 100 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयरों की खरीद को मंजूरी दे दी है।

इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद नंबर थ्योरी सॉफ्टवेयर न्यूजन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन जाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments