scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशअर्थजगतकोरोनावायरस के नये स्ट्रेन से सहमा सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक लुढ़का, निफ्टी भी 13,250 अंक नीचे

कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन से सहमा सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक लुढ़का, निफ्टी भी 13,250 अंक नीचे

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 384 अंक से अधिक चढ़ गया, लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह सकी और जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 307.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,246.36 पर आ गया.

Text Size:

मुंबई: कमजोर वैश्विक संकेतों और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर जारी चिंताओं के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंक से अधिक गिर गया. इस दौरान सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईटीसी में गिरावट हुई.

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 384 अंक से अधिक चढ़ गया, लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह सकी और जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 307.60 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,246.36 पर आ गया.

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 99.90 अंक या 0.75 प्रतिशत फिसलकर 13,228.50 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई, इसके अलावा ओएनजीसी, आईटीसी, इंडसइंडबैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व गिरने वाले शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और पावरग्रिड मुनाफे में थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,406.73 अंक या तीन प्रतिशत लुढ़ककर 45,553.96 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 432.15 अंक या 3.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,328.40 पर बंद हुआ.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 323.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

share & View comments