scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते साल घरों की कुल बिक्री में नई परियोजनाओ का हिस्सा 34 प्रतिशत रहा : रिपोर्ट

बीते साल घरों की कुल बिक्री में नई परियोजनाओ का हिस्सा 34 प्रतिशत रहा : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) देश के शीर्ष सात शहरों में 2021 में आवासीय इकाइयों की कुल बिक्री में नई परियोजनाओं का हिस्सा करीब 34 प्रतिशत रहा है। संपत्ति संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक ने कहा कि इसकी वजह जानेमाने डेवलपरों की ओर से नई आपूर्ति और निवेशक मांग में वृद्धि है।

एनारॉक ने बृहस्पतिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2021 में शीर्ष सात शहरों में 2.37 लाख घरों की बिक्री हुई जिनमें से 34 फीसदी नई परियोजनाओं के थे। शेष 66 प्रतिशत इकाइयां पहले शुरू हुई परियोजनाओं में थीं।

कंपनी जिन सात शहरों में बिक्री के आंकड़ों पर नजर रखती है वे हैं दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद।

वर्ष 2020 में इन सात शहरों में कुल 1.38 लाख आवासीय इकाइयां बिकीं थीं जिनमें से 28 फीसदी उसी वर्ष शुरू हुई परियोजनाओं से थीं। 2019 में कुल 2.61 लाख घरों की बिक्री में से नई परियोजनाओं का हिस्सा 26 प्रतिशत रहा था।

एनारॉक ने कहा, ‘‘नई परियोजनाओं में घरों की मांग फिर आने लगी है, इससे पहले लंबे समय से मांग तैयार इकाइयों की ही थी।’’

इन शहरों में नई इकाइयों की बिक्री सर्वाधिक हैदराबाद में हुई। यहां 2021 में घरों की बिक्री 25,410 इकाइयों की रही, जिसमें से 55 प्रतिशत उसी साल शुरू हुईं परियोजनाओं से थे। मुंबई महानगर क्षेत्र में नई इकाइयां की मांग सबसे कम रहीं, यहां 2021 में कुल 76,400 इकाइयां की बिक्री में इनकी हिस्सेदारी महज 26 प्रतिशत रही।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘ग्राहकों की प्राथमिकता अब भी तैयार घर हैं हालांकि मांग का पैमाना धीरे-धीरे बदल रहा है।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments