scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतपूर्वोत्तर राज्यों में 2.5-तीन लाख करोड़ रुपये का नया निवेश आएगाः सिंधिया

पूर्वोत्तर राज्यों में 2.5-तीन लाख करोड़ रुपये का नया निवेश आएगाः सिंधिया

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में 2.5-तीन लाख करोड़ रुपये का नया निवेश आ सकता है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मामलों के मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने पिछले दिनों आयोजित नौ रोड शो कार्यक्रमों से 1.12 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता जुटाई है और इसमें कोई भी पहले से घोषित निवेश नहीं है।

सिंधिया ने 23-24 मई को होने वाले ‘राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025’ के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए समर्पित इस निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

सिंधिया ने उम्मीद जताई कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मामलों का मंत्रालय 24 मई को शिखर सम्मेलन समाप्त होने तक निवेश प्रस्तावों की संख्या बढ़ा देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस आंकड़े में कुछ और भी जुड़ने वाला है। इनमें हमसे मिल चुके छह औद्योगिक घराने हैं जो निवेश करने जा रहे हैं। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रम भी निवेश करने जा रहे हैं। मोटे तौर पर ऑर्डर बुक को 2.5 लाख करोड़ रुपये और तीन लाख करोड़ रुपये के बीच होना चाहिए।’’

सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश के लिए टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला समूह, आदि सहित बड़े समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें हुई हैं।

शिखर सम्मेलन के बाद मंत्रालय निवेश प्रस्तावों पर अमल के लिए पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा स्थापित निवेश प्रचार अधिकारियों के साथ काम करेगा।

सिंधिया ने कहा, ‘‘हम इन प्रतिबद्धताओं को वास्तविकता में परिवर्तित करने के लिए निवेशकों और राज्य सरकार के साथ खड़े रहेंगे।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments