scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतनेटवर्क18 मीडिया का तीसरी तिमाही का मुनाफा 7.9 प्रतिशत घटा

नेटवर्क18 मीडिया का तीसरी तिमाही का मुनाफा 7.9 प्रतिशत घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) मीडिया कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में 7.93 प्रतिशत घटकर 306.94 करोड़ रुपये पर आ गया है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 333.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी परिचालन से एकीकृत आय 16.52 प्रतिशत के उछाल से 1,657.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,422.45 करोड़ रुपये थी।

भाषा अजय प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments