नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत गठित नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने बुधवार को तीन परियोजनाओं की समीक्षा की और उसे मंजूरी दी। इसमें बारेजड़ी नांदेज-साणंद रेलवे परियोजना शामिल है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि जिन परियोजनाओं पर समूह विचार-विमर्श किया गया है, वे हैं नागपुर-विजयवाड़ा गलियारा के तहत चार-लेन वाला नया राजमार्ग, गुजरात में बारेजड़ी नांदेज को साणंद और ओडिशा में बड़बिल, बरसुआन और नयागढ़ को जोड़ने वाली रेल परियोजनाएं।
एनपीजी ने कहा, ‘‘सभी तीन परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया और अंतिम छोर तक संपर्क सुविधा के लिये कुछ सुझावों के साथ कार्यान्वयन की सिफारिश की गयी।’’
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
