scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतआईसीआईसीआई डायरेक्ट पर नेटवर्क समस्या के कारण उपभोक्ताओं को आई परेशानी

आईसीआईसीआई डायरेक्ट पर नेटवर्क समस्या के कारण उपभोक्ताओं को आई परेशानी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) निवेश मंच आईसीआईसीआई डायरेक्ट के उपभोक्ताओं को बुधवार सुबह नेटवर्क संबंधी समस्या के कारण कारोबार करने में परेशानी आई।

नेटवर्क समस्या के कारण सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहीं हालांकि बाद में बहाल हो गईं।

ट्विटर पर निवेश मंच के ग्राहकों ने अपनी परेशानी बयां की और कहा कि आईसीआईसीआई डायरेक्ट मार्केट्स ऐप और वेबसाइट काम नहीं कर रहे।

सेवाएं करीब नौ बजकर 50 मिनट तक प्रभावित रहीं और इस दौरान कई उपभोक्ता लॉग इन नहीं कर पाए।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट वित्तीय उत्पादों की वितरक कंपनी है जिसके देश में 50 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

बाद में कंपनी ने ट्वीट किया कि समस्या का समाधान हो गया है और वेबसाइट तथा ऐप सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments