मुंबई, तीन मई (भाषा) नेटफ्लिक्स ने अपने भारतीय निर्माण से दो अरब अमेरिकी डॉलर का आर्थिक प्रभाव पैदा किया। स्ट्रीमिंग मंच के सह-सीईओ टेड सारंडोस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्व ध्वनि दृश्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के उद्घाटन में कहा कि कंपनी ने देश में अपनी परियोजनाओं से 20,000 रोजगार के मौके तैयार किए।
सारंडोस ने कहा, ”2021 से 2024 तक, खासकर कोविड के बाद जब हालात सामान्य हो गए, भारत में हमारे निवेश से दो अरब अमेरिकी डॉलर का आर्थिक प्रभाव पैदा हुआ है। भारत में हमारे निर्माण से 20,000 से अधिक रोजगार तैयार हुए।”
उन्होंने कहा कि पिछले साल वैश्विक स्तर पर तीन अरब घंटे भारतीय ‘कंटेंट’ देखा गया, जिसमें हर हफ्ते वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 में कम से कम एक भारतीय कंटेंट शामिल रहा।
इस कार्यक्रम में अमेरिका भारत व्यासायिक परिषद (यूएसआईबीसी) ने कहा कि भारत और अमेरिका एक जीवंत और प्रौद्योगिकी आधारित रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे हैं।
यूएसआईबीसी के कार्यकारी निदेशक जैकब गुलिश ने कहा कि भारत कहानी कहने में बेजोड़ है, जबकि अमेरिका के पास अत्याधुनिक तकनीक है।
इस मौके पर यूएसआईबीसी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ साझेदारी में शुक्रवार को ‘अमेरिका-भारत रचनात्मक प्रदर्शन’ की मेजबानी की। इसमें मीडिया, मनोरंजन, गेमिंग और रचनात्मक प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग पर प्रकाश डाला गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.