scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपुरिना पेटकेयर के पालतु पशुओं के भोजन कारोबार का अधिग्रहण करेगी नेस्ले

पुरिना पेटकेयर के पालतु पशुओं के भोजन कारोबार का अधिग्रहण करेगी नेस्ले

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पुरिना पेटकेयर इंडिया के पालतू पशुओं के खाद्य पदार्थों के कारोबार का 123.5 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।

नेस्ले इंडिया और पुरिना पेटकेयर इंडिया स्विट्जरलैंड की कंपनी नेस्ले एसए की अनुषंगी हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि नेस्ले इंडिया के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को ‘‘पुरिना पेटकेयर इंडिया के पालतू पशुओं के खाद्य पदार्थों के कारोबार हस्तांतरण के जरिए अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।’’ यह अधिग्रहण एक अक्टूबर 2022 से प्रभाव में आएगा।

नेस्ले एसए की नेस्ले इंडिया में 62.76 फीसदी हिस्सेदारी है और पुरिना पेटकेयर इंडिया उसकी पूर्ण अनुषंगी है।

नेस्ले इंडिया ने बयान में कहा,‘‘कंपनी और नेस्ले ग्रुप के बीच पालतू पशुओं के भोजन कारोबार की 123.5 करोड़ डॉलर में खरीद को लेकर सहमति बनी है। यह राशि 31 मार्च 2022 तक पुरिना पेटकेयर इंडिया के कुल कारोबार से 3.4 गुना अधिक है।’’

वित्त वर्ष 2021-22 में पुरिना पेटकेयर इंडिया का कारेाबार 36.08 करोड़ रुपये था।

पालतू पशुओं के खाद्य पदार्थों का कारोबार 2022-26 के बीच 50 फीसदी की संचयी वृद्धि दर से बढ़ने का अनुमान है। इसमें 2018-21 के दौरान 39.4 प्रतिशत की संचयी वृद्धि हुई।

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments