scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशअर्थजगतनेस्ले इंडिया ने मनीष तिवारी को चेयरमैन नियुक्त किया, नारायणन 31 जुलाई को पद छोड़ेंगे

नेस्ले इंडिया ने मनीष तिवारी को चेयरमैन नियुक्त किया, नारायणन 31 जुलाई को पद छोड़ेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) रोजमर्रा के घरेलू उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने बृहस्पतिवार को मनीष तिवारी को कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की।

नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मौजूदा चेयरमैन सुरेश नारायणन 31 जुलाई, 2025 को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अपना पद छोड़ देंगे।

कंपनी ने कहा, “नेस्ले इंडिया के बोर्ड ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में मनीष तिवारी को चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति एक अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी। इस प्रकार, तिवारी एक अगस्त, 2025 से कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।”

मैगी, नेस्कैफे और किटकैट जैसे लोकप्रिय उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने उत्तराधिकार योजना की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसके तहत मनीष तिवारी को लगातार पांच वर्षों के लिए निदेशक और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, जो एक अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2030 तक प्रभावी रहेगा।

तिवारी को एक फरवरी, 2025 से प्रबंध निदेशक (नामित) और 24 अप्रैल, 2025 से प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ काम कर रहे थे।

एक दशक पहले मैगी संकट के दौरान नेस्ले इंडिया को उसके सबसे चुनौतीपूर्ण समय में नेतृत्व प्रदान करने वाले नारायणन ने कंपनी के सभी हितधारकों का आभार जताया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments