(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 11 मई (भाषा) नेपाल के एक प्रमुख व्यापारिक संगठन ने रविवार को सरकार से आग्रह किया कि वह देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भूमि मार्ग से आने वाले भारतीय पर्यटकों को 5,000 डॉलर (लगभग 4.25 लाख रुपये) के बराबर भारतीय रुपये ले जाने की अनुमति दे। वर्तमान में यह सीमा 25,000 रुपये है।
फेडरेशन ऑफ नेपाली चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफएनसीसीआई) के अध्यक्ष चंद्र प्रसाद ढकाल ने कहा कि यदि नेपाल भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देना चाहता है, तो स्थल मार्ग से नेपाल में प्रवेश करने वाले भारतीय पर्यटकों को केवल 25,000 रुपये तक का नकद धन ले जाने की अनुमति देने का वर्तमान प्रावधान पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने यहां एफएनसीसीआई के पदाधिकारियों और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल के बीच बजट पूर्व बातचीत के दौरान कहा, “जब नेपाल जाने के लिए हवाई जहाज का उपयोग करने वालों के लिए 5,000 डॉलर ले जाने का प्रावधान है, तो यही प्रावधान जमीन के रास्ते नेपाल में प्रवेश करने वाले भारतीय पर्यटकों पर क्यों नहीं लागू होना चाहिए?”
ढकाल ने सरकार से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल-भारत सीमा पर बेहतर बुनियादी ढांचे का विकास करने का भी आग्रह किया।
इसके अलावा, उन्होंने घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सुसंगत नीतियों को अपनाकर और एकीकृत कर प्रणाली शुरू करके अधिक अनुकूल वातावरण बनाने की सिफारिश की।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.