scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनेपाल ने भारतीय कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया

नेपाल ने भारतीय कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) नेपाल ने भारतीय उद्यमों को वहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 28-29 अप्रैल को होने वाले नेपाल निवेशक सम्मेलन से पहले भारतीय उद्योगों को उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि नेपाल भारतीय कंपनियों के लिए स्वाभाविक रूप से पसंदीदा निवेश स्थल है। …और नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन-2024 एक ऐसा अवसर है जहां निवेश और पुनर्निवेश योजनाओं पर चर्चा की जाएगी और बड़े व्यावसायिक विचारों को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा।

राजदूत ने बृहस्पतिवार को यहां उद्योग के साथ बैठक में कहा, “नेपाल कारोबारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने और कंपनियों को हर संभव सहायता देने को प्रतिबद्ध है… हम भारतीय कंपनियों को नेपाल में नए अवसर तलाशने और उसकी औद्योगिक आकांक्षाओं का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments