नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ और न्यूजीलैंड के साथ भारत की मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि एक भारतीय दल दोहरे योगदान सम्मेलन (डीसीसी) समझौते पर चर्चा के लिए ब्रिटेन में है।
अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा ताकि दोनों (डीसीसी और एफटीए) एक साथ शुरू किए जा सकें।’’
भारत और ब्रिटेन ने व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है क्योंकि इसके लिए ब्रिटेन की संसद की मंजूरी की जरूरत है।
अग्रवाल ने यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के बारे में कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अंतिम चरण हमेशा कठिन होता है।’’
सचिव ने कहा कि न्यूजीलैंड के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत भी अंतिम चरण में है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द (बातचीत को) पूरा कर लेंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम चरण में समय लग सकता है।
सचिव ने कहा कि इसके अलावा दो दक्षिण अमेरिकी देशों… पेरू और चिली… के साथ भी बातचीत आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि पेरू के साथ, ‘‘प्रगति हो रही है और हमें इसमें प्रगति देखने की उम्मीद है। चिली के साथ भी बातचीत अच्छी गति से आगे बढ़ रही है और चौथे दौर की वार्ता दिसंबर में यहां होने वाली है।’’
उन्होंने आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा के संबंध में कहा कि यह एक कठिन समीक्षा है, लेकिन ‘‘हम प्रगति कर रहे हैं।’’
अग्रवाल ने कहा कि दिसंबर में वार्ता का एक और दौर होने की संभावना है ‘‘जहां हमें कुछ और सकारात्मक प्रगति देखने को मिल सकती है।’’
आसियान के 10 देश ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलिपीन, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम हैं।
समझौते की समीक्षा भारतीय उद्योग जगत की लंबे समय से चली आ रही मांग है और भारत एक बेहतर समझौते की आशा कर रहा है, जो द्विपक्षीय व्यापार में मौजूदा विषमताओं को दूर करेगा और व्यापार को अधिक संतुलित और टिकाऊ बनाएगा।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
