scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतड्रोन का वैश्विक केंद्र बनने के लिए नवोन्मेषण, स्वदेशीकरण पर ध्यान देने की जरूरत : वी के सिंह

ड्रोन का वैश्विक केंद्र बनने के लिए नवोन्मेषण, स्वदेशीकरण पर ध्यान देने की जरूरत : वी के सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को ड्रोन का वैश्विक केंद्र बनाने और इसके (ड्रोन के) वाणिज्यिक बाजार को बढ़ाने के लिए गुणवत्ता, नवोन्मेषण और स्वदेशीकरण पर ध्यान देने की जरूरत है।

सिंह ने उद्योग निकाय फिक्की और विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

गौरतलब है कि सरकार ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के कई तरीकों पर काम कर रही है और इस क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) योजना भी लाई गई है।

नागर विमानन राज्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ड्रोन के इस्तेमाल में वृद्धि हुई है और इसके वाणिज्यिक बाजार को बढ़ाने की आवश्यकता है।

सिंह ने कहा, ‘‘अगर भारत को ड्रोन का केंद्र बनना है, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि निर्माण यहीं हो। शुरू में लागत अधिक हो सकती है लेकिन मात्रा में वृद्धि के साथ कीमतें कम हो जाएंगी।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments