scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकारी निकायों के पेटेंट आवेदनों की मंजूरी में तेजी लाने की जरूरत: गोयल

सरकारी निकायों के पेटेंट आवेदनों की मंजूरी में तेजी लाने की जरूरत: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकारी निकायों द्वारा दायर पेटेंट आवेदनों की मंजूरी में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से इन आवेदनों के निपटान का निर्देश भी दिया।

गोयल ने अधिकारियों से कपड़ा शोध संघों (टीआरए) के विलय की संभावनाओं का पता लगाने या इन निकायों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए भी कहा।

कपड़ा मंत्री ने निर्देश दिया कि मंत्रालय के साथ टीआरए की तीन महीने में होने वाली भागीदारी को संस्थागत बनाया जाए।

गोयल ने बृहस्पतिवार को टीआरए की समीक्षा बैठक के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमें तकनीकी वस्त्र जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में स्टार्टअप और युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

उन्होंने कपड़ा शोध संघों से कहा कि वे अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और मशीनरी के संबंध में किसी भी सहायता के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव दें।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments