scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगडकरी का कहा, एमएसएमई क्षेत्र में अधिक विदेशी निवेशकों को लाने की जरूरत

गडकरी का कहा, एमएसएमई क्षेत्र में अधिक विदेशी निवेशकों को लाने की जरूरत

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र में और विदेशी निवेशकों को लाने की जरूरत है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) द्वारा आयोजित एक ‘ऑनलाइन’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई इकाइयां निवेशकों को शानदार ‘कमाई’ दे रही हैं।

उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र में अधिकतम विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए नवोन्मेषी रुख अपनाने पर जोर दिया।

गडकरी ने कहा कि भारत का एमएसएमई क्षेत्र निवेशकों को शानदार व्यवहार्यता और आमदनी उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है जबकि देश को इस क्षेत्र में विदेशी निवेश आकर्षित करना चाहिए। इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।’’

उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं, क्योंकि वे समस्याओं को समझते हैं और निर्यात बढ़ाने तथा आयात कम करने के उपाय सुझा सकते हैं। गडकरी एमएसएमई मंत्री भी रह चुके हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments