प्रयागराज (उप्र), 12 मार्च (भाषा) उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने महाकुंभ 2025 के दौरान करीब पांच करोड़ यात्रियों को रेल सेवाएं प्रदान कर 159 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। पिछले कुंभ (2019) में यात्रियों से एनसीआर को महज 29 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) हिमांशु शुक्ला ने बताया कि महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे का सबसे अधिक जोर यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्यों तक पहुंचाने पर था।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को सकुशल पहुंचाने के लिए जिस मॉडल का उपयोग किया गया, अब उसे आगामी 15 मार्च को राजस्थान के सीकर में होने जा रहे खाटू श्याम मेले में दोहराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहली बार केंद्र के साथ ही राज्य सरकार के सभी विभागों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर महाकुंभ मेले को संपन्न कराया। पूर्व में हर विभाग का दायरा सीमित रहता था, लेकिन इस बार सभी ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
त्रिपाठी ने कहा कि मेले के दौरान जहां हवाई यात्रा, नाव की यात्रा और बस-टैक्सी से यात्रा में श्रद्धालुओं ने ऊंचे किराये का भुगतान किया, वहीं रेल यात्रा का किराया पूरी तरह से स्थिर रहा।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.