scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनसीएलटी ने पीरामल एंटरप्राइजेज का औषधि कारोबार अलग करने की योजना मंजूर की

एनसीएलटी ने पीरामल एंटरप्राइजेज का औषधि कारोबार अलग करने की योजना मंजूर की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने उसके औषधि कारोबार को अलग करने तथा कंपनी ढांचे को सरल बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इसके साथ वह अब दो अलग सूचीबद्ध इकाइयों- पीरामल एंटरप्राइजेज लि. (पीईएल) और पीरामल फार्मा लि. की योजना के साथ आगे बढ़ सकती है। पीईएल एक गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनी होगी।

पीईएल के चेयरपर्सन अजय पीरामल ने कहा, ‘‘हम चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक पीरामल फार्मा को अलग करने और उसे अलग से सूचीबद्ध कराने के रास्ते पर हैं।’’

उल्लेखनीय है कि पीईएल के निदेशक मंडल ने पिछले साल अक्टूबर में औषधि कारोबार को अलग करने तथा कॉरपोरेट ढांचे को सरल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments