scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडियन स्टील के लिए आर्सेलरमित्तल की अनुषंगी के समाधान प्रस्ताव को एनसीएलटी की मंजूरी

इंडियन स्टील के लिए आर्सेलरमित्तल की अनुषंगी के समाधान प्रस्ताव को एनसीएलटी की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) आर्सेलरमित्तल इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी एएम माइनिंग इंडिया की तरफ से इंडियन स्टील कॉरपोरेशन के अधिग्रहण के लिए पेश कर्ज समाधान प्रस्ताव को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने स्वीकृति दे दी है।

आर्सेलरमित्तल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि वह इंडियन स्टील कॉरपोरेशन (आईएससी) के बारे में एनसीएलटी की मुंबई पीठ के आदेश का स्वागत करती है। इसके साथ ही उसने हाल ही में पारित कर्ज समाधान प्रस्ताव को विधिवत लागू करने की मंशा भी जताई।

हालांकि आर्सेलरमित्तल ने कर्ज समाधान योजना के किसी ब्योरे की जानकारी नहीं दी। गुजरात स्थित इस्पात प्रसंस्करण कंपनी आईएससी की वार्षिक उत्पादन क्षमता छह लाख टन है।

आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी उपाध्यक्ष दिलीप ओम्मन ने कहा, ‘आईएससी का अधिग्रहण होने से हमरी क्षमता बढ़ेगी और हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो का भी विस्तार होगा।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments