नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने बृहस्पतिवार को जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की अपील करने वाली आईडीबीआई बैंक की याचिका पर सुनवाई करने और बैंक को एक सप्ताह के अंदर अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने की मंजूरी दे दी।
एनसीएलएटी की दो सदस्यीय पीठ ने अगली सुनवाई के लिए मामले को 31 अगस्त, 2023 को सूचीबद्ध किया है।
एनसीएलएटी की पीठ के दो सदस्य- चेयरमैन न्यायमूर्ति अशोक भूषण और सदस्य बरुण मित्रा हैं।
पीठ ने कहा, “अपीलकर्ता के वकील ने प्रार्थना की और उन्हें अतिरिक्त शपथ पत्र दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।”
आईडीबीआई बैंक ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की बैंक की याचिका को खारिज कर दिया गया था।
जी कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के साथ विलय कर रहा है और पिछले सप्ताह एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने इसे मंजूरी दे दी थी।
भाषा रमण अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.