scorecardresearch
Sunday, 2 March, 2025
होमदेशअर्थजगतएनसीएल को चालू वित्त वर्ष में 13.9 करोड़ टन का कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद

एनसीएल को चालू वित्त वर्ष में 13.9 करोड़ टन का कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) कोल इंडिया की इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को चालू वित्त वर्ष के लिए 13.9 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। एक बयान में कहा गया है कि फरवरी तक कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी का उत्पादन 12.81 करोड़ टन से अधिक रहा है।

एनसीएल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम अपने सालाना उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।’’

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह यानी अप्रैल-फरवरी के दौरान कंपनी की आपूर्ति 12.57 करोड़ टन रही है। एनसीएल का चालू वित्त वर्ष के लिए आपूर्ति का लक्ष्य 13.9 करोड़ टन है।

अपनी अत्यधिक मशीनीकृत खदानों और देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने कहा कि उसने बड़े पैमाने पर गृहणियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

कंपनी ने बताया कि 26 जनवरी को शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत करीब 1,500 गृहणियों को सफल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कंपनी ने कहा कि वह प्राथमिक चिकित्सा के बारे में कार्यस्थल से आगे अपने श्रमबल के घरों तक जागरूकता का प्रसार कर रही है।

भाषा अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments