scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएनसीसी को 3,389.49 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना का ठेका मिला

एनसीसी को 3,389.49 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना का ठेका मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) बुनियादी ढांचा कंपनी एनसीसी लिमिटेड को केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत दौधन बांध के निर्माण के लिए 3,389.49 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि ठेके की कुल कीमत 3,389.49 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) होगी।

एनसीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी को केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत दौधन बांध के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों के लिए सफल बोलीदाता के रूप में चयन के संबंध में 28 नवंबर की तारीख का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है।”

इस आदेश को 72 महीने की अवधि में क्रियान्वित किया जाना है।

इसमें कहा गया है कि इस कार्य में ईपीसी के आधार पर योजना, डिजायन और इंजीनियरिंग तथा हाइड्रो-मैकेनिकल कार्य शामिल हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments