scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदुनिया के सबसे धीमे ‘ट्रैफिक’ वाले 10 शहरों में भिवंडी, कोलकाता, आरा शामिल: NBER रिपोर्ट

दुनिया के सबसे धीमे ‘ट्रैफिक’ वाले 10 शहरों में भिवंडी, कोलकाता, आरा शामिल: NBER रिपोर्ट

अमेरिका स्थित एक गैर-सरकारी संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले शहरों में बेंगलुरु को 8वां स्थान मिला. इसके बाद मुंबई (13वां) और दिल्ली (20वां) का स्थान रहा.

Text Size:

नई दिल्ली: यातायात गति के मामले में दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में तीन भारत के हैं.

अमेरिका स्थित एक गैर-सरकारी संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैफिक गति सूचकांक में कोलकाता, महाराष्ट्र के भिवंडी और बिहार के आरा को दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में शामिल किया गया है.

नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (एनबीईआर) के इस अध्ययन में 152 देशों के 1,200 से अधिक शहरों को शामिल किया गया था.

इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के फ्लिंट शहर में वाहनों की गति सबसे अधिक तथा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे कम है. बोगोटा (कोलंबिया) को सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला शहर बताया गया.

सबसे कम गति वाले 10 शहरों में नौ बांग्लादेश, भारत और नाइजीरिया में हैं.

अध्ययन में भिवंडी 5वें स्थान पर, कोलकाता छठे स्थान पर और आरा सातवें स्थान पर है. इसमें बिहार शरीफ को 11वां स्थान, मुंबई को 13वां, आइजोल को 18वां स्थान, बेंगलुरु को 19वां स्थान और शिलांग को 20वां स्थान मिला.

दुनिया के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले शहरों में बेंगलुरु को 8वां स्थान मिला. इसके बाद मुंबई (13वां) और दिल्ली (20वां) का स्थान रहा.

शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 12 जून से पांच नवंबर 2019 बीच के गूगल मैप के आंकड़ों का इस्तेमाल किया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ट्रैफिक, ‘पिंजरों में कुत्ते’ — कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने मुंबई शो में किया बेंगलुरु का ज़िक्र


 

share & View comments